Google ‘Add Me to Search’ क्या है? | अपना प्रोफाइल Google पर कैसे लगाए?

Google ‘Add Me to Search’ क्या है? | अपना प्रोफाइल Google पर कैसे लगाए? लेखक:  Shailesh Chaudhary श्रेणी:  internet पढ़ने का समय:  3 मिनट हर कोई चाहता है जब उसका नाम Google पर सर्च कि या जाये तो उसका Photo गूगल सर्च में आये और साथ उसके काम से related जानकारी आये लेकिन अभी तक यह केवल famous व्यक्ति जैसे की film stars, बड़े कम्पनीज के CEO, businessman जैसे लोगो का information ही Google सर्च में आता है. लेकिन अब सब बदलने वाला है क्योकि Google ने ‘ Add me to search’  feature इंडिया में लांच किया इसकी मदद से कोई भी अपने बारे में जानकारी गूगल पर submit कर सकता है.